बड़ी खट्टाली~ विधायक सुश्री कलावती भूरिया का जागरूक युवा मंच खट्टाली द्वारा किया गया सम्मान~~
बड़ी खट्टाली :-क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुश्री कलावती भूरिया के प्रथम ग्राम आगमन पर स्थानीय जागरुक युवा मंच बड़ी खट्टाली द्वारा एक समारोह में शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं आगमन पर प्रसन्नता जाहिर की ।इस अवसर पर जागरूक युवा मंच के रमेश मेहता अशोक हिंदुस्तानी शुभम मेहता संदीप परवाल विजय मालवी बिलाल खत्री आदि ने सुश्री भूरिया को शाल एवं श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोबट के अध्यक्ष भुरू अजनार , मोनू बाबा, सुलतान खत्री ,रेमंडसिंह निगम ,जितु अजनार सुनील खेड़े सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर सुश्री भूरिया स्कूली छात्रों ने भी अपनी वेशभूषा में स्वागत किया एवं ग्राम में प्रथम आगमन पर प्रसन्नता जाहिर की इस अवसर पर कहा कि वे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी तथा स्कूल समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी।

Post A Comment: