बडी खट्टाली~ जिला कलेक्टर का जागरूक युवा मंच द्वारा किया गया सम्मान ~~
बडी खट्टाली जिला कलेक्टर शमीम उद्दीन के खट्टाली प्रवास के दौरान स्थानीय जागरण मंच बड़ी खट्टाली द्वारा एक समारोह में साल व श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर जागरुक युवा मंच के संरक्षक रमेश मेहता मुख्य परामर्शदाता अशोक हिंदुस्तानी युवा मंच के अध्यक्ष एवं मेहता संदीप परवाल, विजय मालवी ,बिलाल खत्री तथा प्रवीण प्रजापत सहित जागरण मंच के सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मंच के सदस्योंसे सदेव ने पीड़ितों की सेवा कार्य में अपनी सेवा देने के लिये तत्पर रहने हेतू कहा।

Post A Comment: