*हरदा~ खिरकिया चारुवा मे चौथी बार हुई एक ही मोबाईल दुकान पर चोरी करीब 50 से 60 हजार का माल ले उडे चोर~
*घटना के दौरान सीसी टी़वी मै कैद हुऐ तीनो चोर~
*बार बार हो रही चोरीयो को लेकर बंद रहा चारुवा बस स्टैंड~~
*अंकुश विश्वकर्मा ब्यूरो हरदा~~
खिरकिया/चारुवा। गांव के स्थानीय बस स्ट़ैड़ के सिराली मार्ग पर स्थीत कुरैशी मोबाईल शॉप को एक बार फिर अज्ञात चोरो के दोबारा अपना निशाना बनाया गया।जानकारी अनुसार गुरुवार की रात्री मे चोरो ने घट़ना को अंजाम दिया। दुकान मे लगे सीसी ट़ीवी केमरे के ड़िवीआर,व 32 इंची इंटेक्स एल एड़ी ट़िवी ,पावर बैंक एंव मोबाईल ऐसेसरीज ,सहित ब्लुटुथ हेड़फ्री ,ब्लुटुथ स्पीकर ,पेन ड्राइव ,मेमोरी कार्ड, हाथ घड़ी ,पर्स, चश्मे ,परफ्युम, डिटुएच रिसीवर ,मोबाईल चार्जर, ओटीजी कुलर ,होम थियेट़र ,रुम हिट़र ,सहित करीब 500 रुपये की नगदी चिल्लर पर हाथ साफ किया गया। दुकानदार दोबारा घट़ना की जानकारी पुलिस कप्तान एसपी महोदय व छिपाबड़ थाना प्रभारी को मोबाईल पर दि गई एंव अज्ञात चोरो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। घट़ना की जानकारी लगते ही एस आई सुभास पंवार दल बल के साथ मोके पर पहुचे। इस दौरान ड़ाग स्कवाईड़ ट़िम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दौवारा भी मौके का मुआयना कर जांच की गई।
*बार बार हो रही चोरीयो को लेकर बंद रहा चारुवा बस स्टे़ड़*
व्यापारी संघ चारुवा के तत्वाधान मे सभी दुकानदारो के दोबार अपनी दुकाने दोपहर तक बंद रखकर विरोध प्रदर्सन किया। बाजार का दिन होने की वजह से दोपहर बाद दुकाने खोली गई।
गौरतलब है कि आऐ दिन दुकानो पर चोरीयो की घट़ना हो रही है वही चौरो का पकड़ मे ना आना सभी दुकानदारो के लिऐ मुसीबत बन रहा है जिसके चलते दुकानदारो दोबारा यह कदम उठ़ाया गया। एंव थाने पहुचकर ज्ञापन सौपा गया।
*घटना के दौरान सीसी टी़वी मै कैद हुऐ तीनो चोर*
मोरगढ़ी रोड़ पर ड़ाक्ट़र जितैन्द सोनी के मेड़ीकल मे लगे सीसी ट़ीवी केमरे मै तीनो चोर कैद हुऐ जो इस पुरी घट़ना को अंजाम देते नजर आ रहै है।
Post A Comment: