बुरहानपुर~ मालेगांव महाराष्ट्र में बुरहानपुर विधायक सहित 4 लोगों का सम्मान~~
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)
ग्वालियर में आयोजित व्यापार मेले की तर्ज़ पर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में मेड इन मालेगांव फैस्टिवल का आयोजन विगत तीन साल से किया जा रहा है। इस मेले में बुरहानपुर के नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शैरा भैय्या और मोमिन जमाअत के वरिष्ठ सदस्य एंव कांग्रेस नेता एजाज सेठ अंसारी आदर्श लाज, जामिया आऐशा सिद्दीक़ा मोहद के अध्यक्ष एंव सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मलिक सेठ मालेगांव वाले, मोमिन जमाअत के सचिव एडवोकेट शाहिद अंसारी का मालेगांव के विधायक आसिफ शेख रशीद द्वारा चारों महानुभवों का स्वागत एंव सम्मान किया गया।

Post A Comment: