बड़वानी~शराब माफियाओं पर बड़वानी पुलिस का कड़ा प्रहार~~

82 पेटी अवैध शराब, कुल कीमत ₹2,50,000 जप्त~~


बड़वानी जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पलसुद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 810 लीटर अवैध शराब (कुल 82 पेटी) व महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन (कीमत ₹3,00,000) जप्त किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पलसुद निरीक्षक शेर सिंह बघेल के नेतृत्व में की गई।

कार्रवाई का विवरण:

पलसुद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि झोपाली-मटली फाटा मार्ग से अवैध शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर नाकाबंदी की गई।

मुखबिर द्वारा बताए गए सफेद महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें ऊपर कपास भरी हुई थी। जांच करने पर कपास के नीचे 82 पेटी (810 लीटर) अवैध शराब पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹2,50,000 आंकी गई।

जब्त सामग्री:

लेमाउंट बियर: 24 पेटी (288 लीटर), कीमत ₹72,000

गोवा व्हिस्की: 48 पेटी (430 लीटर), कीमत ₹1,44,000

प्लेन शराब: 10 पेटी (90 लीटर), कीमत ₹30,000

वाहन: महिंद्रा बोलेरो पिकअप (बिना नंबर), कीमत ₹3,00,000


अज्ञात आरोपी फरार:

वाहन में बैठे दोनों आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने शराब व वाहन को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

सफल कार्रवाई में योगदान:

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक श्री शेर सिंह बघेल, उप निरीक्षक विजय रावत, सहायक उप निरीक्षक राजेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक कुवर सिंह चौहान, आरक्षक मंगल पटेल, अंतर सिंह रावत, एवं साइबर सेल बड़वानी के प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल का विशेष योगदान रहा।

बड़वानी पुलिस जिले में अपराध एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत कठोर कार्रवाई जारी रखेगी, ताकि समाज में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

— पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी
Share To:

Post A Comment: