बड़वानी~सुश्री गुंचा सनोबर ने कलेक्टर बड़वानी का कार्यभार संभाला~~
बड़वानी / बड़वानी कलेक्टर का पदभार सुश्री गुंचा सनोबर ने 31 जनवरी 2025 को ग्रहण कर लिया है।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। पूर्व में वह अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर के रूप में अपनी सेवाऐ दे चुकी है।
Post A Comment: