बड़वानी/खेतिया~विधायक व सांसद ने किया 15 करोड़ से अधिक के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण~~
खेतिया,,, प्रदेश सरकार आम जनों की सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयासरत है विकास को लेकर कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी भवन निर्माण के साथ सुविधाओं के नए रास्ते खुलेंगे -उक्त बात क्षेत्रीय विधायक श्री श्याम बर्डे व लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने क्षेत्र में भवनों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान कही।
सांसद पटेल ,संसद सोलंकी व विधायक बर्डे ने खेतिया शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन होने पर 5करोड़ 73 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया ।
वही शून्य परीक्षा परिणामों को लेकर जिले में चर्चित हुए ग्राम मल्फा के उच्चतर विद्यालय के 3करोड़ 61,लाख के नए भवन का लोकार्पण भी किया वही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान हेतु राखी बुजुर्ग में 4 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले छात्रवास भवन का भूमिपूजन भी किया।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा व राज्यसभा सांसद व विधायक ने ग्राम करनपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन को लोकार्पित कर जनता की सुविधा हेतु समर्पित किया।
आज मप्र शासन के विभिन्न विभागों द्वारा सुविधाओ के विस्तार हेतु लगभग 15 करोड़ से अधिक के भवनों का जन सुविधाओ के विस्तार हेतु लोकार्पण किया।
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया के भवन में चिकित्सीय सुविधाओ हेतु भवन में विभिन्न कक्ष बनाये गए है वही मल्फा के विद्यालय भवन में सुसज्जित रूप से 10 कक्षों का निर्माण किया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल,पूर्व कांग्रेस विधायक भाजपा नेत्री चन्द्रभागा किराड़े, नप खेतिया अध्यक्ष दशरथ निकुम,नप पानसेमल अध्यक्ष शैलेश भण्डारकर,भाजपा के पदाधिकारी व अनेक प्रशाशनिक अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहें।
खेतिया आगमन के साथ कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशे से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाये जहाँ सीधे ही पूजन कर व फीता काटकर सामुदायिक भवन का शुभारंभ किया व कार्यकर्ताओं सहित नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में हो गया है जहाँ सुविधजनक भवन बनकर तैयार हुआ फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुरूप चिकित्सक को अन्य स्टाफ आना भी शेष है,साथ ही संसाधन व उपकरण अब तक यहां नहीं पहुंचे है।जिसे लेकर CHMO सुरेखा जमरे का कहना है कि शाशन को लिखा है जल्द ही व्यवस्था होगी
Post A Comment: