बड़वानी~संस्था आस द्वारा बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन*~~
मध्यप्रदेश से संस्था आस द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में दिनाँक 19/09/2024 से 21/09/2024 तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाबा की बाग खजराना में किया गया। कार्यशाला संस्था आस एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत बाल विवाह, बाल श्रम एवम बाल यौन शौषण जैसे विषयों के संबंध में आयोजित की गई । जिसमे बचपन बचाओ आंदोलन से श्री सलमान मंसूरी सर द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में संस्था आस एक्सेस टू जस्टिस के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता को किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधीनियम 1986 और पॉक्सो अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण के प्रति जागरुकता लाना। कार्यशाला में इंदौर, देवास एवम बड़वानी जिले के सामूदायिक सामाजिक कार्यकर्ता जो बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे वह प्रतिभागी के रूप में कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान श्री सलमान मंसूरी सर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम के तहत होने वाले मामले एवं सजा के प्रावधान के बारे मे जानकारी दी गई।
संस्था आस
Post A Comment: