बड़वानी~स्वच्छता का संदेश देते हुए युवा समाज सेवी शिवानी चोयल ~~
पति के जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चो को वस्त्र वितरित किये~~
बड़वानी / आनंद ग्राम भीलखेड़ा में शिवानी ने कहा आज की युवा पीढ़ी जन्मदिन सालगीरह में बड़े-बड़े होटल में या बाहर जाकर मानते हैं। पर शिवानी व अमन ने निर्णय लिया कि आनंद ग्राम भील खेड़ा में जरूरतमंद बच्चों के बीच जन्मदिन को मनाएंगे। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । जरूरतमंदो के संग हर वर्ष जन्मदिन मनाना मेरे लिए ईश्वरीय है।
इसके संग मुझे आत्मीयता की बरसात मिलती है। जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे व मेरे पति के लिए अमूल्य निधि से काम नहीं है। ऐसे विचारों के साथ विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प तथा लोकमाता अहिल्याबाई के बारे बालिकाओ को जानकारी देकर उनके न्यायप्रियता की बाते भी शिवानी के द्वारा बताई तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक नंदेश कुमार सोलंकी ,अनार सिंह अवास्या, मनीष जोशी, श्रीमती अनीता चोयल, लक्ष्मी अवास्या समस्त बच्चे उपस्थित थे।
Post A Comment: