बड़वानी~हेण्डबाल प्रतियोगिता में जागृत सोलंकी करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व~~
बड़वानी / जिला स्तरीय अंडर 19 हैंड बॉल प्रतियोगिता में नर्मदा कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के छात्र श्री जागृत सोहनलाल पाटीदार कक्षा 12वी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिसमें छात्र द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।
छात्र की इस सफलता और उत्कर्ष प्रदर्शन पर स्कूल संचालक श्री राम यादव, प्राचार्या डॉ विजयलक्ष्मी चौहान, खेल शिक्षक सिद्धार्थ मायरिया और समस्त स्कूल परिवार ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर नित नूतन आयाम पाने हेतु शुभकामना दी।
Post A Comment: