बड़वानी~स्वच्छता की शपथ लेकर मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस~~

विद्यालय परिसर को किया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त~~


बड़वानी /महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी । महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें में शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। उक्त शपथ डॉ प्रकाश गढ़वाल,कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर डॉ.आर एस मुजाल्दा जिला संगठक,राष्ट्रीय सेवा योजना बड़वानी के निर्देशन एवं संस्था प्राचार्य श्री आर एस जाधव के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 220 से अधिक स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा(17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक) आयोजित स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मालू परमार द्वारा दिलाई गई। इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने रा से यो कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती व अजय यादव के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से सिंगल उसे प्लास्टिक एकत्रित कर परिसर को सिंगल उसे प्लास्टिक मुक्त बनाया साथ ही अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक आशीष कुमार शुक्ला,कैलाश बडोले,गजेंद्र सेप्टा प्रभाकर मानकर,भूरालाल सावनेर, मोतीलाल सोलंकी,दीपक गुप्ता, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में रा से यो स्वयं सेवक,विद्यार्थी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: