बड़वानी~अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल ने कहा-बैंकिंग क्षेत्र में हैं करियर के अच्छे अवसर~~
लोन लेकर कर सकते हैं पढ़ाई और स्वरोजगार~~
आरबीआई की क्विज़ में भाग लेकर दिखाएँ प्रतिभा~~
जीतें दस लाख रुपये का फर्स्ट इनाम~~
बड़वानी / आइबीपीएस के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में शामिल होकर आप बैंक में केशियर या प्रोबेशनरी ऑफिसर बन सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में करियर के बहुत अच्छे अवसर हैं। निरंतर परीक्षाएं होती रहती हैं। आप गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, कम्प्यूटर और जनरल अवेयरनेस की तैयारी करें। एक्यूरेसी के साथ स्पीड का भी महत्व होता है।
हर जिले में एक लीड बैंक होता है, जो जिले की बैंकिंग व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए नेतृत्व करता है। इस समय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रव्यापी क्विज का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी उसमें भाग लीजिये और नेशनल लेवल पर दस लाख रुपये का प्रथम इनाम जीतने के लिए मेहनत कीजिये। ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी जिले की अग्रणी बैंक ‘बैंक ऑफ़ इंडिया” के प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल ने कहीं।
यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने कहा कि क्विज में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर अवेयरनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है. करियर सेल की टीम युवाओं को एजुकेट कर रही है. श्री संदीप अग्रवाल ने क्विज में भाग लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। संचालन और समन्वय कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने किया। आभार संजू डोडवे ने व्यक्त किया सहयोग बादल धनगर, नागरसिंह डावर, कन्हैयालाल फूलमाली और डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।
यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य ने कहा कि क्विज में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर अवेयरनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है. करियर सेल की टीम युवाओं को एजुकेट कर रही है. श्री संदीप अग्रवाल ने क्विज में भाग लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। संचालन और समन्वय कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने किया। आभार संजू डोडवे ने व्यक्त किया सहयोग बादल धनगर, नागरसिंह डावर, कन्हैयालाल फूलमाली और डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।
Post A Comment: