*खेतिया~तीन मंजिल ऊपर पहुंचे दिव्यांग मतदान अधिकारी कराया मतदान*~~



 खेतिया ,,लोकसभा चुनाव 2024 के तहत खरगोन लोकसभा के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में आज से 85 वर्ष से अधिक आयु के व दिव्यांग मतदाताओं का घर जाकर के मतदान कराया जाना प्रारंभ हुआ। मतदान दल के मतदान अधिकारी गब्बर सिंह मकवाना जो स्वयं दिव्यांग होकर शहर के मकान में तीन मंजिल ऊपर पहुंचकर पतासी बाई का मतदान कराया,90 वर्षीय पतासीबाई अपने मकान की तीसरी मंजिल पर रहती है नीचे उतर पाने में अक्षम है मतदान दल को देखकर प्रसन्न हुई और खुशी से उन्होंने अपना मतदान किया आज शहर में 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाताओं से मतदान के लिए दल खेतिया पहुंचा।

मतदान दल के साथ BLO अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करा रहे थे इस दौरान शारीरिक रूप से अक्षम मीराबेन पटेल ने मतदान करने के साथ मतदान दल को आशीर्वाद दिया व सभी से मतदान की अपील की शहर में मतदान दल का वाहन जब मतदाताओं के घर पहुंचा तो गली मोहल्ले में देखने वालों की उत्सुकता अधिक बढ़ी । निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता व विकलांग मतदाताओं का घर जाकर मतदान करने का कार्य आज से प्रारंभ हुआ है खेतिया शहर में 6 मतदाताओं सहित इस क्षेत्र में कुल 21 मतदाताओं का मतदान आज कराया जाना है।खेतिया शहर में मतदान कराने के बाद मतदान दल ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गया।


खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: