बड़वानी~23 अप्रैल को लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर~~
बड़वानी / मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन जिला अस्पताल बड़वानी डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में 24 अप्रैल बुधवार को निः शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है। नोडल अधिकारी डॉ आशीष सेन ने कहा कि उक्त नेत्र शिविर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
लायन महेश शर्मा ने बताया कि नेत्र मरीजों का परिक्षण शंकरा नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर्स और ज़िला अस्पताल के स्टॉफ द्वारा किया जायेगा। इस निःशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र मरीजों का परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीजो को ऑपरेशन हेतु इंदौर बस द्वारा भेजा जाएगा। इन सभी मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित किए जायेंगे। मोतियाबिंद के मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जॉच भी तत्काल शिविर स्थल पर ही की जाएगी।
लायन सुधीर पाण्डे ने कहा कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों और उनके साथिंयो को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा भोजन कराया जा कर। सभी मरीजों को नेत्र अस्पताल की ओर से दवाई, चश्में, चाय नाश्ता, भोजन आदि भी निःशुल्क दिए जाएंगे। मरीज़ के साथ एक व्यक्ति साथ में आवे और मरीज़ का आधर कार्ड भी साथ में लेकर आवे।
Post A Comment: