बड़वानी~ऑपरेशन के बाद लौटे मरीज बोले अब अच्छा दिखाई दे रहा~~
लायंस क्लब सदस्यों और अस्पताल स्टॉफ ने सावधानी रखने की जानकारी दी~~
बड़वानी~लायंस क्लब बड़वानी सिटी और ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में 4 मार्च को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे 39 मोतियाबिंद के और 3 कांचबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चोईथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर भेजा गया था जहां पर उनका सफल लेंस प्रत्यारोपण कर वापस बड़वानी लाया गया। नेत्र सहायक अनिल राठौड़, रविन्द्र टेकाम ने लैंस प्रत्यापित मरीजों का परीक्षण किया लायंस क्लब सदस्यों ने एक माह तक सावधानी रखने और दवाई समय समय पर डालने की हिदायत दी ।
लायन राम जाट और लायन महेश शर्मा एवं अस्पताल स्टॉफ द्वारा मरीजों से उनके अनुभव सांझा करने को कहा तो अभी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई वहां पर दोनो समय भोजन, नाश्ता और चाय उपलब्ध करवाया गया एवं पहले उन्हें देखने में समस्या थी लेकिन ऑपरेशन के बाद अब उन्हें अच्छा दिखाई देने लग गया है । अब वे अपने रोजमर्रा के कार्यों को बिना किसी की मदद के कर पाएंगे । लायन सुधीर कुमार पाण्डे ने मरीजों के परिजनों और सभी सहयोग करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं आगामी 20 मार्च को आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के लिए गांव के अन्य लोगो को भी जानकारी देने की बात मरीजों से कही ।
Post A Comment: