बड़वानी~टेली मानस सेवाएं मानसिक व्याधि से उबरने का सरल संसाधन सिद्ध होगा ~सिविल सर्जन डॉ खन्ना~~
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जहां एक और संपूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए टेलीमेडिसिन फिटनेस योगा आदि के माध्यम से आमजन को सुविधाएं प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है वही अब राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अभियान के तहत टेली मानस सेवाएं भी भारत सरकार ने प्रारंभ की है जिसके तहत जिला चिकित्सालय बड़वानी स्थित मन कक्ष में भी आज 10 जून 2023 को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ मनोज खन्ना ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान चिकित्सालय के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष मालवीय एवं डॉ राहुल पाटीदार के द्वारा उपस्थित हों को बताया गया की मानसिक रोग भी अन्य लोगों की तरह ही एक व्याधि है समय पर सही उपचार से इसका त्वरित समाधान संभव है इस कार्य में टेली मानस सेवा सुगमता प्रदान करेगी। उन्होंने शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 14416 एवं 18 00 891 4416 की जानकारी देते हुए बताया कि इन नंबरों पर कोई भी मनोरोग से ग्रस्त अथवा सामान्य जानकारी मनोरोग से संबंधित प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान आशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग आशा ग्राम ट्रस्ट की छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी कर मनोरोग से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं लोगों को टेली मानस सेवा से जोड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान नर्सिंग छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली।
कार्यक्रम में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संदीप गुप्ता, डॉ जोसेफ सुल्या, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एल एस ठाकुर, सर्जन डॉ के. सी. मंडलोई. एवं डॉ राकेश पाटीदार , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मण , नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम बत्रा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा पाटीदार, डॉ वैभव गुप्ता, डॉ कल्याण बेनल,डॉ किरतेश पवार, डॉ अंकुर चौहान, डॉ निधि, चाइल्डलाइन से ललिता गुर्जर ब्रज सुलेखे एवं गणेश वर्मा मौजूद थे
Post A Comment: