बड़वानी~लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच का हुआ आयोजन ~~
बड़वानी ~ जिला क्रिकेट एसोसिएशन बड़वानी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल डीसीए बड़वानी और एसएसए खरगोन के बीच खेला गया । टॉस जीतकर डी सी ए बड़वानी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डी सी ए बड़वानी ने 20ओवर में ऑल आउट होकर 160रन बनाए
गेंदबाजी में एस एस ए खरगोन की और से कार्तिक हर्ष लक्की ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एस एस ए खरगोन ने 16 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप 21 रन, हर्ष 18 रन, यश 17रन बनाए। गेंदबाजी में डी सी ए बड़वानी की और विजय गुप्ता ने 3विकेट मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री ओम सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा, रोहित पटेल प्रदेश सह मंत्री एबीवीपी, श्री पुरूषोतम मुकाती अध्यक्ष अभिभाषक संघ, श्री नदीम शेख सचिव अभिभाषक संघ, श्री प्रवीण सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब, श्री विजय निकुम सचिव प्रेस क्लब बड़वानी के आतिथ्य में हुआ ।
मैन ऑफ द फाइनल मोहसिन खान, मैन ऑफ द सीरीज प्रीतम कसेरा, बेस्ट बैटर मोइन पठान, बेस्ट बॉलर हर्ष सराफ को दिया गया।
Post A Comment: