नसरुल्लागंज ~नगर परिषद द्वारा कचरा गाड़ी सुबह-शाम नगर के घरों से कचरा उठाया करती थी~~

 लेकिन अब शाम की घड़ी कचरा गाड़ी आना हुई बंद~~

 गाड़ी नहीं आने के कारण कचरा फेंका जा रहा है सड़क पर ~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~


नसरुल्लागंज नगर परिषद द्वारा चुनाव के पहले सभी व्यवस्थाएं सही चल रही थी सफाई होना कचरा उठाना लेकिन चुनाव हो जाने के बाद ना ही सड़क की मोहल्लों की सड़कों की झाड़ू निकाल रही है नाही कचरा उठाया जा रहा है क्योंकि नगर परिषद द्वारा सुबह शाम दोनों टाइम कचरा गाड़ी  घरों से कचरा उठाया करती थी लेकिन कई दिनों से शाम को कचरा गाड़ी बंद होने के कारण आम जनता को मजबूरन घर का कचरा सड़क पर फेंकना पड़ रहा है जब इस विषय पर आम जनता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले जैसी व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है ना सफाई में ना कचरा गाड़ी आने जाने में
Share To:

Post A Comment: