भोपाल~ सैय्यद रिज़वान अली हज वेलफेयर सोसायटी के संभागीय मीडिया प्रभारी बने.*~~
भोपाल ~ जनाब सैय्यद रिज़वान अली साहब को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट में इंदौर सम्भाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, आपकी नियुक्ति सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव सैयद रियाज़ की सहमति से की गई है,
आप पिछले काफी वक्त से हज वेलफेयर सोसायटी की सरगर्मियों को अपने अखबार और न्यूज़ चैनल के ज़रिए से मंज़र-ए- आम पर लाते रहै हैं, इंदौर सम्भाग में हज वेलफेयर सोसायटी को पहचान दिलाने में आपका बड़ा तआवुन रहा है,
सोसायटी की कार्यकारिणी में संभागीय मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर आपको ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की राष्ट्रीय, प्रदेश व ज़िला यूनिट्स के साथियों ने मुबारकबाद दी है.
उक्त जानकारी
*मुकीत खान*
चैयरमेन- ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी.ने दी।
Post A Comment: