मनावर~डिजिटल कंप्यूटर युग में मनावर को मिली एक नई सौगात रॉयल फ्लेक्स की ओपनिंग की मां हजजानी सनोवर सुलताना खान ने की।~~
मनावर सैयद रिजवान अली~~
मां के कदमों में जन्नत है मां की दुआओं में कामयाबी है मां है तो सब कुछ है मनावर शहर को डिजिटल कंप्यूटर युग की सबसे बड़ी सौगात रॉयल फ्लेक्स हज्जानी मां सनोवर सुल्ताना के हाथों मिली।
अब मनावर के लोगों को फ्लेक्स बनवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा यह सौगात मनावर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर मिल गई है रॉयल फ्लेक्स के डायरेक्टर शकील खान ने बताया हमारी कामयाबी में मां की दुआओं का हाथ है और हमने कारोबार की शुरुआत मां के हाथों की है , कुदरत इसमें बरकत और कामयाबी हमें जरूर देंगी।
शकील खान के बेटे शाहरुख खान शोएब खान पूर्व से कंप्यूटर विशेषज्ञ होकर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं उन्होंने बताया दादी की दुआओं का असर है हमारी कामयाबी में। पहला फ्लेक्स प्रिंट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मां-बाप का ध्यान रखो, हम सब एक हैं दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है इंसानियत मानवता है के साथ शुरुआत की प्रिंट की
इस अवसर पर नगर के आसपास के सभी वरिष्ठ राजनीतिक सामाजिक, मीडिया जगत के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home
धार
मनावर~डिजिटल कंप्यूटर युग में मनावर को मिली एक नई सौगात रॉयल फ्लेक्स की ओपनिंग की मां हजजानी सनोवर सुलताना खान ने की।~~
मनावर सैयद रिजवान अली~~
Post A Comment: