नसरुल्लागंज ~तहसील के निवासी संतोष शर्मा आचार्य को जिला सीहोर कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया~~
नसरुल्लागंज जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर सिहोर जिले में कांग्रेस कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए जिलाध्यक्ष श्री बलबीर तोमर द्वारा राजा दिग्विजय सिंह जी के करीबी हालियाखेड़ी के कांग्रेस नेता, नर्मदा भक्त संतोष शर्मा आचार्य को सिहोर जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया है।पार्टी आलाकमान ने आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान रखते हुये कार्यकारिणी का विस्तार कर अधिक से अधिक कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी सौपी है।
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज ~तहसील के निवासी संतोष शर्मा आचार्य को जिला सीहोर कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया~~
नसरुल्लागंज जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: