रिगनोद~म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन रिगनोद के ड़ी डी़ बैरागी बने जिला सचिव~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
कर्मचारियो के हितो और मांगो को लेकर अक्सर संघर्ष करने वाले एवं संगठन के कार्यो मै बढ चढ कर भागिदारी करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद मै पदस्थ दंगलदास बैरागी को जिला सचिव पद मिलने पर इष्ट मित्रो सहित स्टाफ ने बाधाई दी
रिगनोद के डी.डी.वैरागी ने 6 जुलाई मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया की म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के धार के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने सगठन की शक्ति का प्रयोग करते हुऐ अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे म.प्र.लघु कर्मचारी संघ का जिला सचिव के पद पर डी.डी.बैरागी रिगनोद को नियुक्त किया गया डी.डी बैरागी के मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला सचिव बनने पर रिगनोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ जिसमे मेडिकल आफिसर शिशु रोग विषेशज्ञ डाक्टर अनिल पाटीदार , डाक्टर ऋषभ सतपुड़ा , महिला स्वास्थ्य कर्मि संतोष व्यास , धापू परमार , कुलदीप भट्ट , सहित रिगनोद के समस्त पत्रकार गण तथा ईष्ट मित्रो एवं ग्रामीण जनो ने शुभकामनाएं दी
Home
धार
रिगनोद~म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन रिगनोद के ड़ी डी़ बैरागी बने जिला सचिव~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: