*आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण*जाने विस्तार से मेरे साथ*
*डाँ. अशोक शास्त्री*
इस वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण कल 30 नवंबर 2020 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा को पडेगा । यह ग्रहण भारत सहित कई देशों मे पडेगा । मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अशोक शास्त्री ने एक चर्चा के दौरान बताया की यह एक उपच्छाया ग्रहण होगा जिसे आंखो से नही देखा जा सकेगा । भारत मे इस ग्रहण का कुछ खास असर नही होगा ।
30 नवंबर 2020 को पडने वाला चंद्रग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र मे पडेगा जिसका असर सभी राशि के व्यक्तियों पर पडेगा । हर व्यक्ति के जीवन पर चंद्रमा का असर हो तो विभिन्न परेशानियों से गुजर रहा होता है । हांलाकी इससे डरने की जरूरत नही है ।
चंद्रग्रहण का प्रारंभ 30 नवंबर की दोपहर 01:06 बजे ।
ग्रहण का मध्य काल दोपहर 03:15 बजे ।
ग्रहण समाप्त सायं 05:24 बजे ।
ज्योतिषाचार्य डाँ . अशोक शास्त्री ने बताया की जब चंद्रमा प्रथ्वी की धूसर छाया मे से होकर गुजरता है तो इस तरह की परिस्थित बनती है तो इसे उपच्छाया चंद्रग्रहण कहते है । इस बार चंद्रग्रहण मै कोई सूतक काल मान्य नही होगा , इस दौरान मंदिर आदि बंद नही किए जायेंगे , पूजा - पाठ को लेकर भी कोई नियम आदि नही माना जायेगा । दरअसल यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*--: शुभम् भवतु :--*
Post A Comment: