राजोद~कोरोना महामारी से बचाव एवं जनजागरण शपथ*~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
*राजोद* - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजोद में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शीला मुजाल्दा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल जैन बी ई ई संजय सिंगार बीडीइओ सोहन पाटीदार प्रभारी बीसीएम रेवा शंकर पाटीदार ने सेक्टर में पदस्थ मैदानी कर्मचारी की बैठक ली जिसमें अनमोल एमपी ऐप मैं गर्भवती एवं शिशु पंजीयन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व अन्य ऐप में सत प्रतिशत कार्य किए जाने हेतु समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिन कर्मचारियों का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया है उन्हें विकासखंड लेवल पर उपस्थित होकर अपना रिकॉर्ड सुधारने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एल जैन साहब ने कोरोना महामारी से बचाव एवं जन जागरण किए जाने हेतु सभी मैदानी कर्मचारियों को शपथ दिलवाई तथा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक गांव में डेंगू रोग से रोकथाम के लिए सर्वे अभियान जमीनी स्तर पर किया जाकर प्रत्येक घरों में अनावश्यक खुले में पानी भरा हुआ हो या बारिश का रुका हुआ पानी को हटाने एवं साफ सफाई करवाए जाना है हेतु ग्रामीणों को समझाइश दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी बीसीएम रेवा शंकर द्वारा 5 वर्ष तक उम्र समूह के बच्चों की मृत्यु की ऑडिट कर मृत्यु का कारण जानने संबंधित जानकारी दी सोहन पाटीदार द्वारा ऑनलाइन कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया में सेक्टर के सभी कर्मचारी मौजूद थे उक्त जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया एवं सीताराम द्वारा दी गई।
Post A Comment: