धार।~राजस्थानीय आद्यगौड़ ब्राम्हा्रण समाज के अध्यक्ष बने डाॅ. शास्त्री~~

समाज की बैठक संपन्न, द्विवार्षिक चुनाव में पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी~~

दान में मिली जमीन की रजिस्ट्री करवाना प्रथम लक्ष्य- अशोक शास्त्री~~

धार। राजस्थानीय आद्यगौड़ ब्राम्हा्रण समाज की जिला स्तरीय बैठक समाज की धर्मशाला में संपन्न हुई, बैठक में हर दो वर्ष में होने वाले चुनाव को लेकर मंथन हुआ। पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्याकाल के दौरान की गई गतिविधियों के साथ ही आय-व्यय के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही नए चुनाव को लेकर समाज के वरिष्ठों में सहमति बनी, बैठक में सर्वसम्मति से पंडित डाॅ. अशोक शास्त्री को अध्यक्ष चुना गया। डाॅ. शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्थन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएंगे, साथ ही समाज में व्यापत कुरूतियों को समाप्त करने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा। कोरोना जैसी विश्व महामारी के दौर में सभी लोगों को एक होकर इससे लड़ना होगा, समाज के लोगों को अपने घरों में प्रतिदिन सुबह आधे घंटे योगा करना चाहिए। तथा प्रत्येक घर में बुजूर्गों व बच्चों का इस कोरोना काल में विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा। डाॅ. शास्त्री ने कहा कि समाज की दानदाता श्रीमती कलावती बंसीधर दुबे के द्वारा अपनी संपत्ति को समाज के लिए दान किया हैं, उनके इस निर्णय को सालों तक याद रखा जाएगा। श्रीमती दुबे जैसी महिला का नाम समाज में हमेशा सम्मान से लिया जाएगा, इनके द्वारा दी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाना ही पहली प्राथमिकता रहेगी। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक सूर्य नारायण शर्मा ने की। इन्हें मिली जिम्मेदारी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पंडित कमलेश शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित अनूप शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, पंडित राघव शर्मा, सचिव पंडित प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश त्रिवेदी, सह-सचिव पंडित दिलीप शर्मा, संगठन मंत्री पंडित मनीष तिवारी, सरंक्षक पंडित सूर्य नारायण शर्मा, पंडित हेमचंद्र जोशी, पंडित निरंजन उपाध्याय, पंडित सतीष शर्मा को बनाया गया है। बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में मुख्य रूप से पंडित गोपाल पांडे, पंडित राजू शर्मा, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, पंडित दिलीप दुबे, पंडित अश्विनी शर्मा, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित संतोष शर्मा, पंडित अरूण शर्मा, सुभाष जोशी, पंडित लोकेश शर्मा, नितिन शर्मा, राजेश जोशी, पंडित कैलाश शर्मा, संतोष जोशी, पंडित अंकित शर्मा, पंडित पुनित तिवारी, पंडित सुनिल शर्मा, पंडित ललित प्रधान, पंडित प्रकाश शर्मा, विजय तिवारी सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन पंडित प्रवीण शर्मा ने किया, अंत में आभार पंडित अनूप शर्मा ने माना।


Share To:

Post A Comment: