रिंगनोद~अपराधीक गतिविधियो पर अंकुश लगाना और चोरी की वारदातो पर विशेष लगाम कसना मैरी पहली प्राथमिकता मिडिया और ग्रामजनो का सहयोग अपेक्षित-----राहुल चौहान (नवागत चौकी प्रभारी)
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
नवागत रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवाचार करते हुए शुक्रवार शाम पांच बजे प्रेस क्लब रिंगनोद के समस्त पत्रकार गणो के साथ परिचय बैठक का आयोजन रिंगनोद पुलीस चौकी पर किया गया जिसमे उन्होने सबसे परिचय किया और अपनी प्राथमिकताओ के बारे मै बताते हुए कहा कि मै अपनी पुरी क्षमता से और अपने स्टाँफ की सक्षमताओ का उपयोग करते हुए ग्राम और आस पास के रिंगनोद से जुडे मजरो और क्षैत्र मै शांति सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने का प्रयास करुंगा जिसमे मिडीया और ग्रामजनो का सहयोग अपेक्षित रहैगा वही पत्रकारो द्वारा बताया की क्षैत्र मै चोरी की घटनाएँ अधिक होती है उस पर उन्होने कहा की ईस बात पर विशेषकर ध्यान दिया जाएगा पुलीस ग्रामजनो की सुरक्षा के लिए है ईससे भयभित ना हो हम सदैव तत्पर रहेंगे निः संकोच किसी भी प्रकार की शंका अथवा परेशानी मै तुरंत चौकी पर सम्पर्क करे ईस बैठक मै प्रेस क्लब रिंगनोद के समस्त पत्रकारगण उपस्थित रहै और अपने विचार पुलीस चौकी प्रभारी से साझा किए
Home
धार
रिंगनोद~अपराधीक गतिविधियो पर अंकुश लगाना और चोरी की वारदातो पर विशेष लगाम कसना मैरी पहली प्राथमिकता मिडिया और ग्रामजनो का सहयोग अपेक्षित-----राहुल चौहान (नवागत चौकी प्रभारी)
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: