*सरदारपुर -: लाबरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लाबरिया द्वारा किया गया 58 वी वार्षिक आम सभा का आयोजन*~~
*मुख्य रूप से किसानों द्वारा मांग की गई की वर्ष 2019-20 का फसल बिमा किसानों को नहीं मिला है बिमा शीघ्र दिलवाने की शासन से रखी मांग* ~~
*रिपोर्ट मोहन पुरोहित Mo.9977526447*~~
सरदारपुर -: लाबरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लाबरिया की 58 वी वार्षिक आम सभा श्री शंकरलाल जी चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संचालन संस्था प्रबंधक गोवर्धन पटेल ने किया तथा लेखापाल जगदीशचंद्र मारु द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की किसानों द्वारा मांग की गई की वर्ष 2019-20 का फसल बिमा नहीं मिला है बिमा शीघ्र दिलवाने की शासन से मांग की गई तथा किसानों द्वारा प्रस्ताव पास किया गया की बैंक संस्था से ब्याज पहले वसूल कर लेती है जिससे संस्था को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है बैंक को शासन द्वारा ब्याज देने के बाद ही वसूल करना चाहिए ताकि आर्थिक नुकसान ना हो ,कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्री बगदीराम जी मारु ,भगीरथ जी बकरेचा ,मांगीलाल जी पटवारी ,नारायण चौधरी ,रामेश्वर चौधरी ,कन्हैयालाल भगत ,अम्बाराम जी ,भगवानसिंग, मदनलाल चौधरी ,गोकुल जायसवाल ,धरमचंद दैय्या ,मोहन पुरोहित ,लक्ष्मीनारायण मारू,श्रीराम वागड़ी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ! आभार श्री सहायक प्रबंधक शंकरलाल जी मारू द्वारा व्यक्त किया गया ! मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार !
Home
धार
*सरदारपुर -: लाबरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लाबरिया द्वारा किया गया 58 वी वार्षिक आम सभा का आयोजन*~~
*मुख्य रूप से किसानों द्वारा मांग की गई की वर्ष 2019-20 का फसल बिमा किसानों को नहीं मिला है बिमा शीघ्र दिलवाने की शासन से रखी मांग* ~~
*रिपोर्ट मोहन पुरोहित Mo.9977526447*~~
Post A Comment: