।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 26 अगस्त 2020 बुधवार संवत् 2077 मास भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10:46 बजे तक रहेगी पश्चात् नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:04 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:54 बजे होगा । अनुराधा नक्षत्र दोपहर 01:05 बजे तक रहेगा पश्चात् ज्येष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृश्चिक राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:31 से 02:05 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
*--: विशेष :--*
*-श्री राधा अष्टमी -*
भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण की बाल सहचरी, जगजननी भगवती शक्ति राधाजी का प्राकट्य हुआ। राधा के बिना श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व अपूर्ण है । यदि श्रीकृष्ण के साथ से राधा को हटा दिया जाए तो श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व माधुर्यहीन हो जाता। राधा के ही कारण श्रीकृष्ण रासेश्वर हैं । राधाजी को वृंदावन की अधीश्वरी हैं, यह भी कहा जाता है कि जिसने राधा जी को प्रसन्न कर लिया उसे भगवान कृष्ण भी मिल जाते हैं, इसलिए इस दिन राधा-कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है । धर्म ग्रंथों में राधा जी को लक्ष्मी जी का अवतार माना गया है, इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजन भी किया जाता है । राधा अष्टमी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है । राधा अष्टमी का व्रत महिलाएं रखती हैं, राधा रानी उनको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं, साथ ही घर परिवार में सुख-समृद्धि और शांति रहती है तथा नि:संतानों को संतान सुख प्राप्त होता है । जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अनोखी अनुभूति वाला होगा । गूढ़ और रहस्यमय विद्याएँ सीखने में विशेष रुचि लेंगे । आध्यात्मिक सिद्धियाँ मिलने का योग है । नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ समय नहीं है । क्रोध और वाणी पर संयम रखे । हित शत्रु आपको हानि न पहुँचाएँ उसका ध्यान रखें ।
वृषभ :~ आप सहकुटुंब किसी सामाजिक स्थान पर घूमने अथवा लघु प्रवास पर जाकर आनंद में दिन व्यतीत करेंगे । स्नेहीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन का अवसर आएगा । विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे । आकस्मिक धन लाभ मिलेगा । व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी । सामाजिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।
मिथुन :~ कार्य सफलता और यश एवं कीर्ति प्राप्ति हेतु बढिया समय है । घर में सुख - शांति का वातावरण रहेगा । शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ्य रहेगें । आर्थिक लाभ हैं । आज खर्च होगा परंतु वे अनावश्यक नहीं लगेंगे । रुके कार्यों की पूर्णता के लिए मार्ग सरल बनेंगे । प्रतिस्पर्धियों से सफलता मिलेगी । स्वभाव में क्रोध पर नियंत्रण रखे ।
कर्क :~ आज का दिन शांति सै निकाले । शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन रखेगी , आकस्मिक खर्च होगा । प्रेमीजनों मे वाद - विवाद के कारण मनमुटाव होंगे। यात्रा , प्रवास और नए कार्य की शुरुआत न करना हित में रहेगा । पेट तथा पाचनतंत्र से सम्बंधित समस्याएँ होंगी ।
सिंह :~ आज परिवार में मनमुटाव का वातावरण रहेगा । कुटुंबीजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है । मां का स्वास्थ्य खराब होगा । मन में नकारात्मक विचार से उदासी रहेगी । जमीन , मकान , वाहन आदि दस्तावेजों कोआज नही करे । नौकरी - पेशावालों को चिंता रहेगी ।
कन्या :~ शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । साथ ही आप प्रेमपूर्ण सम्बंधों से द्रवीभूत होंगे । भाई - बहनों के साथ अच्छी तरह समय बितेगा और लाभ भी मिलेगा । प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल होगी । भाग्यवृद्धि का योग होने पर भी किसी भी कार्य में अविचारी कदम से हानि हो सकती है ।
तुला :~ आज आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी । जिससे महत्त्वपूर्ण निर्णय न ले । नए कार्य का प्रारंभ न करें । वाणी पर संयम से परिवारजनों के साथ वादविवाद टलेगा । अपनी जिद्दी छोड़कर आपको समाधान करने पड़ेंगे । आर्थिक लाभ हो सकता है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
वृश्चिक :~ परिवारजनों के साथ आज आमोद - प्रमोद में बितेगा । शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी । व्यक्तियों के साथ मुलाकात सफल और आनंददायक रहेगी । शुभ समाचार मिलेगा । मित्रो तथा स्नेहीजनों की तरफ से उपहार से आनंद होगा । सामान्य रूप से पूरा दिन प्रसन्नता में बितेगा ।
धनु :~ आज का दिन कष्टदायक है । पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा । स्वभाव में क्रोध और आवेश रहेगा । जिससे किसी के साथ उग्र तकरार हो सकता है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । वाणी और व्यवहार में संयम रखें । दुर्घटना से बचें । अत्यधिक खर्च होगा । अदालत सम्बंधी काम - काज में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं ।
मकर :~ आजके लाभदायक दिन में घर में शुभ प्रसंग बन सकताहै । किसी वस्तु की खरीदारी के लिए आज शुभ दिन है । शेयर - सट्टा की प्रवृत्तियों में धन लाभ होगा । मित्रों , सम्बंधियों से मुलाकात आनंदित करेगी । सामाजिक क्षेत्र में नौकरी व्यवसाय में लाभ मिलेगा ।
कुंभ :~ आज आप पर उच्च पदाधिकारी और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी । आपके सभी काम सरलता से होंगे । नौकरी - व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी । आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मान - सम्मान बढ़ेगा ।
मीन :~ आज आपको तन - मन से थकान तथा बेचैनी रहेगी । संतान की समस्या चिंतित करेगी । कार्य में पदाधिकारियों से वादविवाद से नाराजगी रहेगी । प्रतिस्पर्धी सिर उठाएँगे , नकारात्मक विचारों से मन घिरा रहेगा । शासकीय परेशानी होगी । पुत्र के साथ मतभेद बढ़ेगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।

Post A Comment: