।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 02 जुलाई 2020 रविवार संवत् 2077 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात्रि 09:34 बजे तक रहेगी पश्चात पूर्णिमा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:14 बजे होगा । पूर्वा षाढा नक्षत्र प्रातः काल 06:49 बजे तक रहेगा पश्चात उत्तरा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा धन राशि मे दोपहर 01:02 बजे तक भ्रमण करते हुए मकर राशि मे प्रवेश करेंगे । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:04 बजे तक रहेगा । आज का राहुकाल सायं 05:36 से 07:14 बजे तक रहेगा। दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम, जी, रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम, पी,
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप हानिकर विचार , व्यवहार और आयोजन से दूर रहें नहीं तो शारीरिक आलस्य एवं व्याकुलता बढ़ेगी । प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद - विवाद टाले । मध्याहन के बाद परिस्थिति में सुधार आएगा । आर्थिक योजनाओं को ठीक तरह से संपन्न कर सकेंगे । व्यापार के सम्बंध में बाहर जा सकते है ।
वृषभ :~ सरकार विरोधी कार्य एवं प्रवृत्तियों से दूर रहें । नए कार्य का प्रारंभ न करें । स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है । मन भी कुछ व्यग्र रहेगा । वाणी और व्यवहार को एक रखें । व्यवसाय में आपत्ति खडी़ हो सकती है । भाग्य का सहयोग आज नहीं मिलेगा । उपरी वर्ग से संभले ।
मिथुन :~ आजका दिन सुख - शांति पूर्वक बितेगा । दैनिक कार्यों में ही आज फंसे न रहें । मन को प्रसन्न और हलका करने के लिए आप मनोरंजन का आसरा लेंगे । परंतु मध्याहन के बाद मन चिंताग्रस्त रहेगा । संवेदनशीलता की मात्रा बढेगी । क्रोध पर संयम बरते । स्वास्थ्य को संभाले ।
कर्क :~ बहुत बडा आर्थिक लाभ आपकी प्रतीक्षा कर रहा है । व्यावसायिकों के लिए आजका दिन लाभदायी है । कार्य की सफलता के कारण पदोन्नति और यश प्राप्त होगा । मध्याहन के बाद आप मनोरंजन के हेतु बाहर जा सकते है । व्यापार में भागीदारों के साथ लाभदायी होगा ।
सिंह :~ साहित्य - कला के प्रति आज आप में रुचि रहेगी । पेट सम्बंधित व्याधियों से शरीर अस्वस्थ रह सकता है । मध्याहन के बाद आर्थिक संकट का अंत आएगा । घर का वातावरण आनंदमय रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । व्यावसायिकों को लाभ होगा ।
कन्या :~ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता बनाए रखने पर ध्यान दे । माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । धनहानि के योग हैं । पानी से संभले । क्रोध पर संयम बरते तथा आसपास में यहां - वहां की चर्चा से दूर रहे ।
तुला :~ आजका दिन नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए अनुकूल है । आध्यात्मिक विषय तथा गूढ रहस्यों की और आकर्षण रहेगा । परंतु मध्याहन के बाद स्फूर्ति और प्रसन्नता का अभाव रहेगा । घर में कलेश का वातावरण रहेगा । सबके सामने सन्मानभंग न हो इसका ध्यान रखे ।
वृश्चिक :~ परिवारजनों के साथ भ्रांति या मनदुख हो सकता है । वाणी पर संयम रखें । कार्य में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी । मन में दुविधा रहेगी । कार्यभार अधिक रहेगा । परंतु मध्याहन के बाद आपके मन से ग्लानि दूर होकर आनंद या प्रसन्नता छाई रहेगी ।
धनु :~ आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकते है । किसी स्नेहीजन के घर मांगलिक प्रसंग में उपस्थित रहना होगा अथवा तो धार्मिक स्थल पर जाने के भी योग हैं । मध्याहन के बाद परिवारजनों के साथ किसी कारणवश भ्रांति हो सकती है । आपके द्वारा हुए कार्य का अपेक्षित परिणाम न मिलने से निराशा होगी । आपका मन किसी एक निश्चित निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा ।
मकर :~ कोर्ट - कचहरी में साक्षी न बने । मन की व्यग्रता शारीरिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव न डाले इसका ध्यान रखे । वाणी और व्यवहार पर संयम बरते । अकस्मात न हो इसलिए वाहन संभालकर चलाएँ । मध्याहन के पश्चात स्वास्थ्य में सुधार होगा । धर्म - ध्यान और दयाभावना बढ़ेगी । आज परोपकार या सत्कार्य कर सकेंगे ।
कुंभ :~ सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में प्रगति करेंगे । अपरिचित पात्रों के लिए परिणाम के योग हैं । परंतु मध्याहन के बाद स्वास्थ्य कुछ बिगडे़गा । परिवार में मनदुःख होने से घर का वातावरण दूषित होगा । खर्च अधिक होगा । अदालती कार्यों से संभले । स्वभाव में उग्रता और क्रोध रहेंगा । इसलिए व्यवहार मे ध्यान रखे ।
मीन :~ आपके विचारों में आज दृढता अधिक नहीं होगी । व्यवसाय में उच्च अधिकारियों से लाभ होगा । पदोन्नति के योग हैं । व्यापार सम्बंधित आयोजन होगा । परिवार में सुख - शांति रहेगी । पिता तथा बडों की ओर से लाभदायी दिन है । साथ - साथ आर्थिक , सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी आप के लिए लाभदायी दिन है । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: