सिहोर~नसरुल्लागंज में व्यापारी द्वारा शाम 7:00 बजे बंद करने की प्रस्ताव रखा था लेकिन खुद व्यापारी रात्रि 9:00 बजे तक दुकान खोल कर बैठे हैं~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
आज से कुछ दिनों पहले समस्त व्यापारियों द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन के द्वारा यह मांग रखी गई थी कि नसरुल्लागंज मैं कोरोनावायरस के आए दिन पेसेंट बढ़ रहे हैं इसको देख कर नसरुल्लागंज का संपूर्ण व्यापार सुबह 8:00 से शाम 7:00 तक खुला रहे उसके बाद पूर्ण रूप से बाजार बंद हो जाए माननीय कलेक्टर महोदय ने इन सभी व्यापारियों की बातों को मानकर नगर परिषद द्वारा ऐलाउंस द्वारा नगर में सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी प्राप्त करवा दी गई थी लेकिन आज भी उन सभी व्यापारियों में से कुछ व्यापारी अपनी दुकान शाम 7:00 बजे बंद कर देते हैं लेकिन बस स्टैंड पर सभी दुकानदार अपना प्रतिष्ठान रात्रि 9:00 बजे तक खोल कर बैठते हैं दुकानदार जब प्रशासन की गाड़ी आते देखता है तो बे अपनी दुकान की सटल गिरा देते हैं और उनके जाने के बाद पुन अपनी दुकान की सटर खोलकर अपना व्यवसाय शुरू कर देते हैं अगर इसी प्रकार का अंधा खेल चलता रहा तो फिर कैसा लॉकडाउन जब तक प्रशासन इन सभी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई नहीं करता जब तक यह दुकानदार प्रशासन के लॉकडाउन एवं कोरोनावायरस के नियमों की ऐसे ही खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहेंगे
Home
सीहोर
सिहोर~नसरुल्लागंज में व्यापारी द्वारा शाम 7:00 बजे बंद करने की प्रस्ताव रखा था लेकिन खुद व्यापारी रात्रि 9:00 बजे तक दुकान खोल कर बैठे हैं~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: