खिलेडी~कोरोना किल अभियान~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी~~मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 से 15 जुलाई तक कोरोना किल अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोरोना की श्रृंखला को रोकने मे आगंनवाडी कार्यकर्ता घर घर भ्रमण कर परिवार के सदस्यों से भेंट कर कोविड 19 ,मलेरिया, डेंगू व अन्य बुखार,यात्रा पलायन टीकाकरण पंजीयन से छुटे हुए गर्भवती महिला एवं 0-5 वर्ष तक बच्चों की जानकारी लेकर रिपोर्ट देगें । इस दोरान आशाकार्यकर्ता, आगंनवाडी कार्यकर्ता एवं साहिका सर्वे कर परिवारों से मिलकर जानकारी ले रही है ।
Post A Comment: