।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 31 जुलाई 2020 शुक्रवार सऺवत 2077 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात्रि 10:43 बजे तक रहेगी पश्चात् त्रयॊदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः 05:51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 7:15 बजे होगा । ज्येष्ठा नक्षत्र प्रात: 07:05 बजे तक रहेगा पश्चात् मूल नक्षत्र आरऺभ होगा । आज का चऺद्रमा प्रातः 07:05 बजे तक वृश्चिक राशि में भ्रमण करते हुए धन राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रात: 10:59 से 12:35 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:02 बजे तक रहेगा। दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डां. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ सरकार - विरोधी कार्य से दूर ही रहे । दुर्घटना से भी बचकर चले । कार्य समयानुसार पूर्ण नहीं होंगे । व्यवसाय में भी संभलकर चले । ऊपरी अधिकारी आप के पक्ष में नहीं रहेंगे । संतान के साथ भी मतभेद उपस्थित हो सकता है ।
वृषभ :~ आपको मित्रों और स्वजनों के साथ घूमने - फिरने से आनंद - उल्लास प्राप्त होगा । सुंदर वस्त्राभूषण और भोजन भी आप को प्राप्त होगा , परंतु मध्याहन के बाद स्वास्थ्य संभालने की ओर सावधानी बरते । खर्च अधिक होगा ।
मिथुन :~ आज आपके परिवार का वातावरण उल्लासमय रहेगा । शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता होगी । व्यवसाय में वातावरण अनुकूल रहेगा । आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना है । मध्याहन के बाद मनोरंजन आपके मन पर छाया रहेगा । मान , सम्मान होने से मन में संतोष होगा ।
कर्क :~ भविष्य की आर्थिक योजना बनाने के लिए समय अच्छा है । एकाग्रता पूर्वक कार्य करने से कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी । किसी के साथ वाद - विवाद न करें । शारीरिक और मानसिकरुप से स्फूर्ति और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे । आप के अधूरे कार्य पूर्ण होंगे । व्यवसायिक क्षेत्र में सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा ।
सिंह :~ आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे । आर्थिक हानि हो सकती है । फिर भी मध्याहन के बाद आप आर्थिक योजनाओं पर विचार करेंगे । परिश्रम के अनुरूप परिणाम मिलेगा । विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी । बौद्धिक चर्चा टालै । नए कार्य का प्रारंभ न करें । शेयर - सट्टे में साहस न करें ।
कन्या :~ आप को आर्थिक लाभ हो सकता है । नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए समय शुभ है । प्रिय जनों से मुलाकात होगी । आपके विरोधियों पर आप विजय प्राप्त करेंगे । माता का स्वास्थ्य बिगड सकता है । स्थाई संपत्ति के दस्तावेज के काम आज नहीं करें ।
तुला :~ आज प्रथम पहर में आप का स्वास्थ्य कुछ बिगड़ सकता है । तथा मानसिकरुप से ग्लानि रहेगी । परिवारजनों के साथ मर्यादापूर्वक व्यवहार करें । धर्मकार्य पर खर्च हो सकता है । परंतु मध्याहन के बाद आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे । आर्थिक रूप से लाभ होगा। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं। कार्य में सफलता प्राप्त होगी ।
वृश्चिक :~ आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बना रहेगा । क्रोध बढे़ तो भी क्रोध न करे । मध्याहन के बाद नकारात्मक विचार से परेशान रहेंगे । आप की वाणी या व्यवहार से परिवारजनों में किसी को दुःख पहुंच सकता है । इससे उस व्यक्ति और आप दोनों के मन में ग्लानि होगी ।
धनु :~ वाणी पर संयम और क्रोध न करे । परिवारजनों के साथ संबंधों में कुछ कडवाहट हो सकती है । शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे । शल्यक्रिया करने जैसे कार्यों को आज टाले । मध्याहन के बाद कार्य में सफलता प्राप्त होगी । परिवार का वातावरण आनंदप्रद रहेगा ।
मकर :~ सामाजिक रूप से ख्याति प्राप्त होने से आज का दिन व्यवसायिक , आर्थिक तथा सामाजिक रूप से लाभदायक है । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थता रहेंगी । सम्बंधियों के साथ मनमुटाव न हो ध्यान रखें । कोर्ट - कचहरी के कार्य में संभलकर करें ।
कुंभ :~ आप का मान - सम्मान बढेगा और धनलाभ होने की संभावना हैं । प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे । अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट रहेगे और पदोन्नति के योग हैं । व्यवसाय में लाभ भी होगा । आय में वृद्धि होगी ।
मीन :~ व्यवसायी और व्यापारी वर्ग के लिए प्रातः काल का समय अनुकूल नहीं है । ऊपरी अधिकारी तथा प्रतिस्पर्धीजनों के साथ व्यर्थ चर्चा या विवाद न करे । प्रवास हो सकता है । मध्याहन के बाद वातावरण अनुकूल होगा । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । व्यापार के सम्बंध में कहीं प्रवास पर जा सकते हैं । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।। ।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: