।।  *सुप्रभातम्*  ।।
               ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 13 जुलाई 2020 सोमवार संवत् 2077 मास श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सायं 06:13 बजे तक रहेंगी पश्चात नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:43 बजे एवं 07:23 बजे होगा । रेवती नक्षत्र प्रातः 11:16 बजे तक रहेंगा पश्चात अश्विनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि में  प्रातः 11:16 बजे तक भ्रमण करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 07:36 से 09:16 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:08 से 01:01 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो

                  --:  *विशेष*  :--

आज दूसरा श्रावण सोमवार व्रत , प्रातः सोमवार को स्नान कर , सफेद वस्त्र धारण कर सुगंध युक्त श्वेतपुष्प से भगवान शिव का पूजन कर व्रत करें तो सुख - संपत्ति मिलती है ।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
         श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी. 
                  मो. नं.  9425491351

                   *आज का राशि फल*

          मेष :~ मनकी एकाग्रता कम रहने के कारण आप दुखी रहेंगे । शारीरिक रूप से व्यग्रता होगी । धन का निवेश करने वालों के लिए संभलकर चले । यह निवेश लेकिन लाभ कम ही देगा । आवश्यक दस्तावेजों पर अधिक ध्यान दे । मध्याहन के बाद कार्य का प्रारंभ करने में सरलता रहेगी। पारिवारिक वातावरण में सुधार होगा। अधिक खर्च पर अंकुश रखें ।

          वृषभ :~ व्यावहारिक कार्यों को निपटाने के लिए आज का दिन शुभ है । बडो - बूढ़ों और मित्रों के साथ मिलना होगा । मध्याहन के बाद शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता में अड़चनें आएँगी । स्वजनों के पीछे धन खर्च होगा । उनके साथ मतभेद रहेंगे । स्वभाव में उदासीनता रहेगी । कोर्ट - कचहरी से संभलकर चले । आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में फिर भी सक्रिय रहने का आनंद प्राप्त कर सकेंगे ।

          मिथुन :~ व्यापारी - वर्ग के लिए आज दिन शुभ है । व्यापारीयों को व्यापार में वृद्धि के साथ - साथ सफलता और उगाही का धन भी प्राप्त होगा । पिता तथा बडे - बूढ़ों से लाभ होगा । लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि रहेगी । उपरी अधिकारीयों की शुभदृष्टि व्यवसाय में कार्यसफलता और लाभ प्राप्त करवाएगी । मित्रों से लाभ होगा । आकस्मिक धनलाभ के योग भी हैं ।

          कर्क :~ दिन का प्रारंभ मानसिक तनाव और अशांतिपूर्वक होगा । शारीरिक रुप से आलस्य और शिथिलता रहेगी । पेट सम्बंधित व्याधि रहेगी । किसी भी कार्य में भाग्य सहयोग नहीं दे रहा है ऐसा अनुभव होगा । संतानों के विषय में भी चिंता रहेगी , परंतु मध्याहन के बाद मन में प्रसन्नता और शरीर में स्फूर्ति का अनुभव होगा । व्यापारी वर्ग को उगाही का धन प्राप्त हो सकेगा। मान - प्रतिष्ठा और उच्च पद प्राप्त होगा ।

          सिंह :~ आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी हैं । आचारविचार पर संयम बरते तथा अनैतिक कार्यों से दूर रहें । शारीरिक और मानसिक श्रम अधिक रहेगा । इसलिए स्वास्थ्य में भी अस्वस्थता उत्पन्न होगी । आकस्मिक धन लाभ होगा । प्रतिस्पर्धियों के साथ संभवतः वाद - विवाद टाले । नकारात्मकता को अपने से दूर रखें ।

          कन्या :~ कलाक्षेत्र के प्रदर्शन से एवं सामाजिक दृष्टि से आपको यश - कीर्ति और मान - सन्मान प्राप्त होगा । व्यावसायिक क्षेत्र में भागीदारों के लिए समय अनुकूल है । मनोरंजन के क्षेत्र में आपका दिन आनंदपूर्ण बीतेगा । व्यापारियों को उगाही का धन मिलेगा । मध्याहन के बाद स्वास्थ्य नरम - गरम होगा । आकस्मिक लाभ होने की संभावना है ।

          तुला :~ आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है । किसी भी कार्य को आप दृढ मनोबल और आत्मविश्वासपूर्वक करेंगे । मन को शांत रखें । घर में वातावरण आनंददायी और शांतिप्रद रहेगा । वाणी में संयम रखें । मनोरंजन के वातावरण में आज आनंदित रहेंगे और इसमें आप के मित्र और सम्बंधी भी सहयोग देंगे । बाह्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त होगी ।

          वृश्चिक :~ आज साहित्यिक प्रवृत्ति में  रुचि लेगें  । विद्यार्थीयों के लिए समय अनुकूल है । शेयर - सट्टे में लाभ होगा । मनोबल दृढ और आत्मविश्वास भरपूर होगा । स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय होगी । फिर भी प्रत्येत कार्य शांति से करें । व्यवसाय में सहकार्यकरों का सहयोग प्राप्त होगा।

          धनु :~ माता के स्वास्थ्य में और परिवार का अनिच्छनीय वातावरण आपकी स्वस्थता पर नकारात्मक असर न करें इसका ध्यान रखें । इससे आपका भी स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । धन और कीर्ति की हानि होगी , परंतु मध्याहन के बाद आपका मन सृजनात्मक प्रवृत्तियों की ओर आकर्षित होगा और प्रसन्नता का अनुभव करेगा । स्वभाव में प्रेम भाव में वृद्धि होगी।

          मकर :~ मित्रों के साथ पर्यटन पर जा सकते हैं । भाईयों एवं स्नेहीजनों से सम्बंध अच्छे रहेंगे । मान - सन्मान में वृद्धि होगी । प्रतिस्पर्धियों पर विजय होगी । मध्याहन के बाद आकस्मिक दुर्घटनाओं में मानसिक स्वस्थता अस्वस्थता में परिवर्तित हो जाएगी। व्यवसायीजनों को व्यवसाय की चिंता सताएगी । मकान और स्थावर संपत्ति के दस्तावेजों पर बहुत सोच - विचारकर  करें ।

          कुंभ :~ अपने खर्च पर आप संयम रखें । साथ - साथ क्रोध और जिह्वा पर भी संयम रखें । जिससे किसी के साथ वाद - विवाद में उग्रता न हो जाए और साथ-साथ नकारात्मक्ता से दूर रहें । मध्याहन के बाद विचारों में स्थिरता आएगी । किसी सृजनात्मक या तो कलात्मक प्रवृत्ति की ओर आप मुडेंगे । परिवार में सुख - शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा।

          मीन :~ आज घर में धार्मिक कार्य होंगे । परिवार में आनंदमय वातावरण रहेगा । कार्यसफलता मिलेगी । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें । नए कार्य के लिए शुभ दिन है । मध्याहन के बाद आपमें क्रोध अधिक रहेगा । इसलिए वाणी और व्यवहार को संतुलित रखें । परिवारजनों के साथ अधिक वाद - विवाद न करें । खान - पान में भी ध्यान रखें । नकारात्मक विचारों से बचें  । ( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: