।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 01 अगस्त 2020 शनिवार संवत् 2077 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथी रात्रि 09:57 बजे तक रहेगी पश्चात चतुर्दशी तिथी लगेगी। आज सूर्योदय प्रात: काल 05:51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:14 बजे होगा । मूल नक्षत्र प्रात: 06:50 बजे तक रहेगा पश्चात पूर्वा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा। आज का चन्द्रमा धन राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रात: काल 09:20 से 10:58 बजे तक रहेगा । अभिजीत् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:03 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करे । जय हो।
--: *विशेष* :--
आज शनि प्रदोष व्रत , अश्वत्थ मारुति पूजन , आखेटक त्रयोदशी व शिव पवित्रारोपण ।
आज प्रदोष व्रत के निमित्त प्रात: स्नान कर व्रत करे । सांयकाल पुन: स्नान कर शिव मंदिर मे जाकर दीप प्रज्वलन करे । शिव जी का दूध , जल , पंचामृत से अभिषेक कर एक समय भोजन करे तो शिवजी की कृपा मिलती है। जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी , रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम, पी,
मो , नं, 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में मन कोई कार्य करने के लिए प्रेरित नहीं होगा । नौकरी व्यवसाय के स्थान पर तथा परिवार में मनमुटाव होगा ।
वृषभ :~ कार्य सफलता में विलंब और शारीरिक अस्वस्थता के कारण हताशा रहेगी । अधिक काम से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी । प्रवास में विघ्न आऐंगे । नए कार्य आरंभ न करे । खानपान में ध्यान रखें ।
मिथुन :~ शारीरिक व मानसिक ताजगी और प्रफुल्लता रहेगी । कुटुंबीजनों तथा मित्रों के साथ प्रवास एवं पार्टी का आयोजन होगा । मनोरंजन के लिए सभी सामग्री आज आपको उपलब्ध होगी। सुंदर वस्त्र, उत्तम भोजन और वाहन सुख प्राप्त होगा।
कर्क :~ आज आपको खुशी और सफलता मिलेगी । पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में सुख - शांति से दिन व्यतीत करेंगे । नौकरी करने वालों को लाभ होगा । प्रतिस्पर्धियों को परास्त करेंगे । कार्य में यश मिलेगा । अपने अधीनस्थ व्यक्तियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
सिंह :~ लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की प्रेरणा मिलेगी । विद्यार्थी अध्ययन में उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे । स्त्री मित्रों का सहयोग मिलेगा । शारीरिक स्वास्थ्य रहेगा । आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे ।
कन्या:~ मन चिंताग्रस्त रहेगा । पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन से कुटुंब में अशांति रहेगी । सार्वजनिक रूप से मानहानि हो सकतीहै । पानी से भय रहेगा । इसलिए जलाशय के पास दुःसाहस न करें । स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह समझ ले।
तुला :~ शुभ या धार्मिक अवसरों पर प्रवास होगा । व्यावहारिक अवसर पर बाहर जाएँगे । विदेश से अच्छे समाचार आएँगे । आज नए कार्यों का आरंभ कर सकते हैं । धन लाभ का योग है । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा । भाग्य वृद्धि होगी ।
वृश्चिक :~ पारिवारिक कलह - द्वेष का अवसर न आए , इसका ध्यान रखें । पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमियों से बचें । नकारात्मक विचारों से दूर रहे । अनावश्यक धन खर्च न हो , ध्यान रखें । शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता से बेचैन रहेगी ।
धनु :~ आज आप शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखेंगे । आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे । किसी तीर्थयात्रा पर जाएँगे । सगे संबंधियों और मित्रों के आगमन से मन खुश रहेगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा ।
मकर :~ आज के दिन सावधानी से चले । अधिक परिश्रम में कम सफलता मिलने से निराशा होगी । पारिवारिक वातावरण भी अशांत रहेगा । स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी । दुर्घटना से बचें । व्यावसाय में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा । कोर्ट - कचहरी के कार्यों में संभलकर करे ।
कुंभ :~ आज आप नए कार्य की शुरुआत या उसकी योजना बनाएंगे । नौकरी या व्यवसाय में लाभ मे होगा । स्त्री मित्र आपकी प्रगति में सहायक बनेगी । आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा । समाज में ख्याति बढ़ेगी ।
मीन :~ नौकरी या व्यवसाय में सफलता से तथा उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहक व्यवहार से आप अति प्रसन्न होंगे। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और बकाया राशि प्राप्त होगी । मान सम्मान या उच्च पद की प्राप्ति होगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: