*मनावर ~आज मनावर के समीप ग्राम पिपलिया मोटा में गेस की टंकी फटने से मकान में लगी आग*~~
*घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हुआ* ~~
*प्रशासन से की शीघ्र ही मुआवजा देने की मांग*~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज 24 मई की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत पिपलिया मोटा में गैस की टंकी फटने से मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।आग लगने से ग्राम के रेवल सिंह घटिया एवं बनू पिता रेवल सिंह एवं बबलू पिता रेवल सिंह के यहां की पीपल्या मोटा घर में रखी साम्रगी जलकर खाक हो गई। ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं विधायक डॉ हीरालाल अलावा से आग लगने से हुऐ नुकसान के लिये राहत राशी की मांग की गई। आग लगने से हुऐ नुकसान मकान मालिकों ने बताया कि आने वाला समय बरसात का है ओर हमारे इसके अलावा कोई भी रहने की छत नही है। प्रशासन से शीघ्र ही राहत राशी देने की मांग की गई।
Home
धार
*मनावर ~आज मनावर के समीप ग्राम पिपलिया मोटा में गेस की टंकी फटने से मकान में लगी आग*~~
*घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हुआ* ~~
*प्रशासन से की शीघ्र ही मुआवजा देने की मांग*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: