अंजड~सोसाड नदी में रपट को युवाओं ने किया आवागमन के लायक~~

पानी कम होने के बाद कि रपट कि सफाई.~~

सतीश परिहार अंजड~~

अंजड-- सुसाड नदी के पुल के निचे बनी रपट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रपट के बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया है। वहीं रपट का एक हिस्सा ही बहकर क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी सफाई करवाने को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया, किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन पहले सोसाड नदी किनारे पडी घास में अग्यात कारणों से आंग लगने से फायर फायटर को वहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पडा। इस स्थिति को देखते हुए सोसाड महोल्ले के जनसेवकों ने इस रपट को साफ करने का बिडा उठाया जिससे अब आपात कि स्थिति में इस रपट से वाहनों सहित फायर फायटर , एम्बुलेंस, रोजाना डोर टु डोर कचरा संग्रह करने वाली गाडिय़ों सहित दो पहिया वाहनों की भी आवाजाही सुचारू रूप से हो रही है। इस कार्य को करने में वार्ड के लोकेश परमालिया , संदीप कोदर , चंदू ड्राइवर , राकेश चौहान , राजेश पटेल , जयदेव पटेल , रोहित आदि युवाओं ने अपना श्रमदान किया।


Share To:

Post A Comment: