बड़वानी~ नन्हे फरिश्ते ने रखा पहला रोजा~~
कोरोनावायरस के संकट के दौर में देश के लिए मांगी दुआ~~
सद्दाम हाशमी बड़वानी~~
बड़वानी अब्बास शेख ने रहा पहला रोजा
रमजान आते ही बच्चों में रोजा रखने का शोक परवान चढ़ने लगता है
यह पहला रमजान है जिसमें लॉकडाउन के चलते पहले जैसी खुशियां गायब है इसके बावजूद भी बच्चों में इस अनदेखी इबादत का गुरूर है गेब का ही मामला हो की लॉकडाउन में भी बच्चे रोजा रखने की जिद कर रहे हैं
गुरुवार को अब्बास शेख ने पहला रोजा रखना
करोना वायरस की महामारी के चलते देश के लिए दुआ मांगी
अल्लाह अब्बास शेख के रोजे को कबूल करें आमीन
Home
बड़वानी
बड़वानी~ नन्हे फरिश्ते ने रखा पहला रोजा~~
कोरोनावायरस के संकट के दौर में देश के लिए मांगी दुआ~~
सद्दाम हाशमी बड़वानी~~
Post A Comment: