*मनावर~नगर के इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये ऑटोमेटिक सेनेटराईज मशीन भेंट की गई*~~
*सभी युवा टीम व मुस्लीम समाज बधाई के पात्र हैं विधायक डॉ हीरालाल अलावा* ~~
*हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है डॉ हीरालाल अलावा*~~
निलेश जैन मनावर~~
नगर के इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये करीब 30 हजार की लागत से तैयार की गई एक ऑटोमेटिक सेनेटराईज मशीन बनाकर निःशुल्क दी गई है। मशीन का शुभारंभ विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि इंसानियत फाउंडेशन द्वारा जो यह जनहित का सरहानीय प्रयास किया गया है जिसके लिए सभी युवा टीम व मुस्लीम समाज बधाई का पात्र हैं। सभी युवा साथी मिलकर इस महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई लडकर अपने क्षेत्र से हराना है। स्वास्थ केन्द्र के डॉक्टर, नर्स भी दीन रात अपनी सेवाएं दे रहे है वे भी बधाई के असली हकदार है। आपने कहा कि मनावर उमरबन विधानसभा क्षेत्र में उद्योगपति, जनप्रतिनिधि, व्यापारीयों से सहयोग लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की ऑटोमेटिक सेनेटराइज मशीन लगवाने के प्रयास किए जाएंगे।इंसानियत फाउंडेशन गुप्र के युवा टेक्नीशियन आदिल मंसूरी, शाहनवाज मारवाड़ी, इकबाल कुरैशी, इम्तियाज खान,सिराज मुल्तानी, पार्षद अरशद कुरैशी के सहयोग से यह मशीन दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम दिव्या पटेल, बीएमओं जीएस चौहान, सीईओ एमएल काग, विधायक प्रतिनीधी देवेन्द्रसिंह मंडलोई, नीजी सहायक सुनील खरे, प्रेम पटेल,केदार पाटीदार, सुनील स्टार, विक्की पंडित, शहनवाज शेख, सहीत कई कार्यकर्ता मोजूद थे।
Home
धार
*मनावर~नगर के इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये ऑटोमेटिक सेनेटराईज मशीन भेंट की गई*~~
*सभी युवा टीम व मुस्लीम समाज बधाई के पात्र हैं विधायक डॉ हीरालाल अलावा* ~~
*हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है डॉ हीरालाल अलावा*~~
निलेश जैन मनावर~~
Post A Comment: