धार~सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी द्वारा महिला दिवस पर किया आयोजन~~

इंदौर संभाग ब्यूरो चीफ पत्रकार मयंक जायसवाल की रिपोर्ट7354767875~~


धार ~ सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च 2020 को जैन स्थानक बनिया वाड़ी में हमारी धार की महारानी   शैला पंवार के नेतृत्व में रंगारंग  महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की विभिन्न पदों पर कार्य कर रही महिलाओं को संस्था द्वारा एक मंच पर एकत्रित करने का अनुकरणीय प्रयास किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई l वैसे तो इस दिन हर महिला सम्मान  की पात्र होती है लेकिन हर महिला को मंच पर बिठाना संभव नहीं है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुषमा पाठक ,  शर्मिला तेजावत  , प्रोफ़ेसर मोटवानी , शक्ति दुबे , डॉक्टर अभिनाया , मीणा गर्ग , रेखा मेहता ,  मीना डोड   व अनीता अग्रवाल का मंच पर स्वागत किया गया l कार्यक्रम की अगली कड़ी में तंबोला खेला गया जिसमें महिलाओं ने जोर-शोर से हिस्सा लिया l तरह तरह के गेम खिलाए गए और इनाम भी वितरित किए गए l फाग उत्सव का आयोजन भी संस्था द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का आयोजन  रखा गया l संस्था प्रमुख  रजनी जायसवाल  (अमझेरा )ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है कि नारी शक्ति और नारी की गरिमा का विकास करना l और इससे सभी के लिए एक अच्छा संदेश समाज में जाता है l संस्था की  सबसे  सक्रिय महिला  अर्चना खंडेलवाल और मनीषा शर्मा ने पूरे कार्यक्रम को  बखूबी  निभाया l मीना अग्रवाल , मीना शर्मा का सराहनीय योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन  गरिमा रामपाल द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन संगीता बैरागी ने किया l


Share To:

Post A Comment: