राजोद ~झारखंड चुनाव में उमंग सिंघार के नेतृत्व में सरकार बनने पर राजोद वरिष्ठ/युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं भारत रजक मित्र मण्डल द्वारा आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद ~झारखंड चुनाव में उमंग सिंघार के नेतृत्व में सरकार बनने पर राजोद वरिष्ठ/युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं भारत रजक मित्र मण्डल द्वारा आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया।
इस अवसर पर राजोद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर लाल रजक,मन्नालाल पुरोहित,सुरेश द्विवेदी,सुनील द्विवेदी, किसान कांग्रेस जिला महासचिव धार भारत रजक,रमेश बंबोरिया,पवन जैन,राजेंद्र दईया,मुकेश मेडा,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशा आशीष शर्मा,कैलाश खराड़ी,बद्री धाकड़,भारत वीर,नारायण गाजी,लकी पटेल,राधेश्याम चारेल,लालू खदेड़ा ,आशीष शर्मा एवं कांग्रेस के सभी युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share To:

Post A Comment: