खिलेडी~~तुलसा बाई गुजराती का निधन~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
स्थानिय पाटीदार समाज की वरिष्ठ समाजसेवी एवं ज्ञानचंद गुजराती, निरंजन गुजराती, नारायण गुजराती ग्राम पंचायत सचिव, की माताजी व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण पाटीदार की भुआ जी तुलसा बाई गुजराती का 72 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह निधन हो गया।
जिनका स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
Post A Comment: