।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 सोमवार संवत् 2076 मास पौष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि दोपहर 01:46 बजे तक रहेगी उपरांत त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 07:12 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:40 बजे होगा । विशाखा नक्षत्र सायं 05:38 बजेतक रहेंगा पश्चात अनुराधा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा प्रातः 11:59 बजे तक तुला राशि में भ्रमण करते हुए वृश्चिक राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 08:28 से 09:48 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
ज्योतिषाचार्य
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245,एम.जी.रोड (आनंद चौपाटी )धार ,एम.पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
मेष :~ सामाजिक रूप से मान-सन्मान प्राप्त होगा। परंतु मध्याहन के बाद आप क संयमित व्यवहार करें । नए सम्बंध बनाने से पूर्व विचार करें । खर्च अधिक होगा। आपको नुकसान पहुंचाने वाले हितेषियों से सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें । वाणी और व्यवहार पर भी संयम रखें ।
वृषभ :~ पारिवारिक वातावरण भी सुखशांतिपूर्ण बना रहेगा। प्रतिस्पर्धीयों पर आप को विजय प्राप्त होगी। व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मी आप के लिए सहायक बनेंगे। मध्याहन के बाद मनोरंजन का आनंद लूंट सकेंगे। छोटे से प्रवास या पर्यटन का आयोजन होगा। भागीदारों के साथ संभलकर कार्य करें ।
मिथुन :~ आज का दिन मध्यम है। नए कार्य का प्रारंभ न करें । बौद्धिक चर्चाओं के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। संतान विषयक चिंता आप को रहेगी। मध्याहन के बाद घर का वातावरण सुखशांति प्रद रहेगा। इसलिए मानसिक रूप से आज प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
कर्क :~ आप की हताशा मानसिक और शारीरिक रुप से आप को व्यग्र बनाएगी। संभवतः प्रवास को टाल दें। स्थावर संपत्ति की कार्यवाही को स्थगित रखें। माता का स्वास्थ्य बिगडेगा। मध्याहन के बाद शारीरिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा।
सिंह :~ नए कार्य का प्रारंभ कर पाएँगे। विदेश से लाभदायी समाचार मिल सकता है । पूंजी- निवेश करनेवालों के लिए समय लाभदायी रहेगा। मध्याहन के बाद आप अधिक भावनाशील बनेंगे। इसलिए मन में हताशा की वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य बिगड सकता है। स्थावर संपत्ति से सम्बंधित दस्तावेज करने के लिए आज का दिन टाले ।
कन्या :~ किसी भी प्रकार की निर्णयात्मक स्थिति पर न पहुंचने के कारण नए कार्य का प्रारंभ करना उचित नहीं है। आज मौन रहकर दिन बीताए , नहीं तो मनमुटाव होगा । शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य मध्यम रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद आप की स्थिति में परिवर्तन आएगा। घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण विषयों में निर्णय लेंगे।
तुला :~ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें । नए वस्त्र और आभूषणों को खरीदने के पीछे खर्च अधिक हो सकता है। परंतु मध्याहन के बाद आप की मानसिक रुप से अनिर्णय की स्थिति में रहेंगें। परिवारजनों के साथ जो मतभेद दूर करें । आवश्यक निर्णयों को टाले। अपने अहंभाव को महत्त्व दिए बिना अन्य लोगों के प्रति भी ध्यान रखकर उनके साथ समझौता उचित रहेगा
वृश्चिक :~ मन में उठ रही नकारात्मक भावनाओं पर संयम रखें । कोर्ट - कचहरी की कार्यवाही में संभलकर चले। शारीरिक स्वास्थ्य बिगडने की संभावना है। मध्याहन के पश्चात कार्यपूर्ति होती नज़र आएगी, साथ ही शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ महसूस करेंगें। आप के आत्मविश्वास में वृद्धि होती जाएगी। आनंद-प्रमोद या मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा।
धनु :~ आज आप की आय में वृद्धि और लाभदायक है । सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मन प्रसन्न रहेगा। मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि होगी। व्यापार से लाभ होने की संभावना है। अकस्मात से संभलकर चले। शारीरिक स्वास्थ्य बिगडने की संभावना है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। वाणी पर संयम बरते ।
मकर :~ स्थावर संपत्ति का दस्तावेज करने हेतु आज का दिन अच्छा है। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। ऊपरी अधिकारी वर्ग आप को प्रोत्साहित करेगा। पदोन्नति के योग हैं। परिवार में वातावरण आनंदपूर्ण रहेगा। सामाजिक तथा आर्थिक क्षेत्र में लाभ होगा। मित्रों से भी लाभ होने की संभावना है।
कुंभ :~ आज के दिन व्यावसायिक वर्ग के लिए संभलकर चले । ऊपरी अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय विवेक रखें । संतानों के आरोग्य के विषय में चिंता रहेगी। लंबे समय के प्रवास की योजना आप बना सकेंगे। धार्मिक स्थल की यात्रा होने के संकेत है। मध्याहन के बाद व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा।
मीन :~ आज का दिन ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में बिताए । आज प्रतिकूलताओं का सामना करना पडे़गा। स्वास्थ्य के विषय में आज विशेष ध्यान दे। व्याधि के कारण अधिक खर्च हो सकता है। परिवारजनों के साथ संयम बरतें। आकस्मिक धनलाभ आपके मन के भार को हलका करेगा। उगाही का धन व्यापारियों को मिल सकता है। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: