*मनावर ~विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने किया ग्राम सिंघाना माडल गौशाला का निरीक्षण*~~
*गौशाला का शीघ्र ही शुभारंभ होगा उपसरंपच संदीप अग्रवाल*~~
निलेश जैन मनावर ~~
धार जिले के मनावर तहसील के समीप ग्राम सिंघाना में मध्यप्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट गौशाला योजना के तहत जिले में सबसे पहले प्रथम गौशाला का विशाल निर्माण होकर तैयार हो चूकी है। आज मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज गौतम ने गौशाल का अवलोकन किया। ग्राम सिंघाना के उपसरंपच संदीप अग्रवाल ने कहा कि उक्त गौशाला को सर्वसुविधा युक्त निर्माण किया गया है तथा यह गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है शीघ्र गौशाला को ग्राम सिंघाना पंचायत के संचालन में लिया जायेगा।
Home
धार
*मनावर ~विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने किया ग्राम सिंघाना माडल गौशाला का निरीक्षण*~~
*गौशाला का शीघ्र ही शुभारंभ होगा उपसरंपच संदीप अग्रवाल*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: