पाटी ~पुलिस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान ~~

कमल खरते पाटी~~

पाटी:- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आगामी दिनों में कोर्ट के फैसले को लेकर प्रशासन अपनी कमर कस ली, ओर नागरिको के सुझाव लेने लगे , इस फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है , कोर्ट के इस फैसले को नागरिक किस तरिके से स्वीकार करते है,  इसलिए आज पाटी नगर में थाना पाटी की पुलिस टीम ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। नगरवासियों का कहना है कि जो भी फैसला कोर्ट करेगी, उसका हम सभी समाज के लोग नम्रता पूर्वक स्वीकार करेंगे, किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं करेंगे। इस तरीके से नागरिकों ने पुलिस को भरोसा दिलाया और शपथ लेकर प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया।

थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि थाने से एक प्रपत्र पर नगरवासियों के हस्ताक्षर लिए, जिसमे शपथ के माध्यम से पाटी नगरवासियों ने भारत की एकता अखण्डता के लीऐ प्रतिबद्धता ,संविधान व कानून पर पूरा विश्वास एवं अयोध्या का फैसला चाहे कुछ भी हो हम अमन चैन भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की शपथ ली। अभियान में एएसआई आशिक खान,रेणुका राठौड़, आरक्षक प्रवीण चौहान,विजय सोलंकी,बाबूलाल निगोले,पवन चौहान सहित स्टाफ का सहयोग रहा।


Share To:

Post A Comment: