*अलीराजपुर ~चंद्रशेखर आजाद नगर में निरोगी काया साईकिल रैली का आयोजन।*~~
*अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य रहने के लिए निरोगी काया की विशाल साईकिल रैली का आयोजन।*~~
अरशद खान की रिपोर्ट 7024470973~~
चंद्रशेखर आजाद नगर में अनुविभागीय अधिकारी ने हरि झंडी दिखाकर सुबह 7:30 बजे निरोगी काया रैली का शुभारंभ कीया। निरोगी काया रैली मुख्य मार्ग से होती हुई साइकल पर सोनी मोहल्ला , आजाद कुटिया , होते हुए टाऊन हाल में आकर समाप्त हुई । रैली में समस्त विभाग के अधिकारी ने साईकिल चला कर रैली के माध्यम से स्वस्थ रहने योगासन करने के लिए आम जनता को प्रेरित किया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़, जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनोज निगम , खंड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि नारायण अरोड़ा, आदि ने रैली में सहभागिता की। रैली टाऊन हाल में समाप्ति के पश्चात स्वास्थ विभाग के अरविंद कुमार बैरागी द्वारा योगासन करवाया गया। योगासन के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, के द्वारा स्वस्थ रहने के लिए योगासन के फायदे बताये गये। और अपने खुशहाल जीवन गुजारने के लिए सभी को योगासन के लिए प्रेरित किया।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर ~चंद्रशेखर आजाद नगर में निरोगी काया साईकिल रैली का आयोजन।*~~
*अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य रहने के लिए निरोगी काया की विशाल साईकिल रैली का आयोजन।*~~
अरशद खान की रिपोर्ट 7024470973~~
Post A Comment: