*मनावर ~विधायक डॉ हीरालाल अलावा के विशेष सहयोग से 45 वर्षो बाद मनावर स्वास्थ केन्द्र को मिली डिजीटल एक्सरे मशीन*~~
                                         
*13 नम्बर बुध्रवार को होगा नई मशीन का शुभारंभ* ~~                                  

निलेश जैन मनावर ~~

विधायक डॉ हीरालाल अलावा के विशेष सहयोग से करीब 45 वर्ष के बाद मनावर शासकिय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर डिजीटल एक्सरे मशीन अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा करीब 15 लाख रुपये की लागत से मशीन लगाई गई है। नई मशीन का शुभांरभ 13 नम्बर बुध्रवार को किया जायेगा। ज्ञात है धार जिले की दुसरी सबसे बड़ी नःपाः तथा करीब 48 हजार की आबादी वाला मनावर नगर की आम जनता से जुड़ी स्वास्थ कि इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर इन गुजरे 45 वर्षों में मनावर क्षेत्र से सांसद ,मंत्री ,विधायक रहे चुके है किसी भी नेता ने ध्यान नही दिया। लेकिन डॉ हीरालाल अलावा ने मात्र अपने छ माह के कार्यकाल में नई सौगात दिला दी । मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि मनावर उमरबन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा को लेकर वे विशेष ध्यान दे रहे है । मनावर में शीघ्र ही 100 बिस्तरों वाला स्वास्थ केन्द्र मंजूर कराकर क्षेत्र की जनता को एक नई सागौत देने की तैयारी कर रहे है। मनावर स्वास्थ केन्द्र पर इलाज करवाने आये मरीज राधेश्याम प्रजापत ने कहा कि स्वास्थ केन्द्र पर पहले की व्यवस्था में से काफी सुधार आया है । महिला मरीज संगीता बाई ने कहा कि स्वास्थ केन्द्र पर शिशु रोग विशेषज्ञ होना चाहिये जिससे केन्द्र पर हाेने वाली डिलेवरी के समय बच्चे की समस्या आती है तो उसे लाभ मिल सके। बीएमओं जीएस चौहान की बताया कि स्वास्थ केन्द पर नई डिजीटल एक्सरे मशीन लग चुकी है। शीघ्र ही जनता को इसकी सुविधा का लाभ मिलेगा।


Share To:

Post A Comment: