बड़वानी~अवसर उत्तर प्रदेष में एसडीएम और डिप्टी एसपी बनने का मौका~~
बड़वानी /प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में संचालित किये जा रहे शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा और राहुल मालवीया ने बताया कि उत्तर प्रदेष लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी की है, जिसके माध्यम से एसडीएम और डिप्टी एसपी सहित तीन सौ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया16 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवम्बर है।
कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि इस बार से उत्तरप्रदेष लोक सेवा आयोग परीक्षा का पैटर्न लगभग संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा जैसा हो गया है। कई बातों में यह मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा के समान है। जो विद्यार्थी मध्यप्रदेष पीएससी या संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह एक अच्छा अवसर है। वे अपनी तैयारी का लाभ उठाते हुए इस परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तीन चरणों से होकर सफलता तक पहुंचा जा सकेगा- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। परीक्षा पैटर्न, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, शुल्क, तैयारी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए काॅलेज के कॅरियर सेल में संपर्क किया जा सकता है।
Post A Comment: