बड़वानी~कलेक्टर ने जिले के सबसे दुर्गम स्थान पर पहुंचकर विद्यार्थियों से की चर्चा~~
बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को विकासखंड पाटी के सबसे दुर्गम क्षेत्र सिरसपानी के प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से भी चर्चा कर उनका शैक्षणिक स्तर जांचा एवं मौके पर उपस्थित शिक्षकों को और मेहनत करने के निर्देश दिए।
जिले में चल रहे हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान सिरसपानी के प्राथमिक स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधित प्रश्न भी किए, साथ ही उनसे गणित एवं हिंदी से संबंधित मात्राओं की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को नियमित योगा करने से होने वाले लाभ एवं व्यक्तिगत स्वच्छता स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर ने शिक्षकों को भी निर्देशित किया कि वे नियमित योगा एवं खेलकूद की गतिविधियां आयोजित करें जिससे विद्यार्थी स्वस्थ रहे।
संस्थागत स्वच्छता के मद्देनजर कलेक्टर भी कक्षा में पहुंचे नंगे पैर
संस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों को संस्था का स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित करने के मद्देनजर अपने जूतों को उतारकर कक्षा के बाहर ही रखा। एवं विद्यार्थियों के पास जमीन पर बैठकर उन्हें स्नेह पूर्वक पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।
अन्य संस्थाओं का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने अपने दौरे के दौरान चेरवी के हाई स्कूल एवं सिरसपानी के आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के निरीक्षण के दौरान जहां शिक्षकों से समुचित जानकारी प्राप्त की वहीं विद्यार्थियों से भी प्रश्न कर उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे और मेहनत करें जिससे दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थी भी अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके। साथ ही कलेक्टर ने विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया कि वे नियमित रूप से स्कूल आएं एवं अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में और अच्छी मेहनत करें। जिससे सभी विद्यार्थी अपनी मंजिल सहजता से प्राप्त कर सके।
आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्देशित किया कि वे संस्था में उपस्थिति बढ़ाने हेतु पालकों को घर-घर जाकर समझाएं जिससे बच्चे नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र में आकर पूरक पोषण आहार एवं अन्य सुविधा का लाभ उठा सके।
Post A Comment: