बड़वानी~ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा 1 नवंबर को~~
गृह मंत्री श्री बाल बच्चन द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण ~~
बड़वानी /म.प्र. शासन के सामान्य प्रषासन विभाग के निर्देशानुसार 1 नवम्बर को मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला जिला स्तरीय समारोह शासकीय नगर पालिका परिसर बड़वानी में आयोजित किया गया है। स्थापना दिवस समारोह में प्रातः 10.25 बजे प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाल बच्चन द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान होगा। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Home
बड़वानी
बड़वानी~ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा 1 नवंबर को~~
गृह मंत्री श्री बाल बच्चन द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण ~~
Post A Comment: