बैतूल~1 करोड़ 25 लाख की लागत से होगा नगर की बिजली की लाइन का जीणोद्धार~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर - नगरीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर विद्युत मंडल द्वारा बड़ी कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है उक्त संबंध में विद्युत मंडल के जे ई जीआर डोंगरे ने बताया कि शाहपुर के नगर में केवली करण एवं 11 नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य विद्युत मंडल द्वारा भोपाल की अमृत इंटरप्राइजेस से कराया जा रहा है श्री डोंगरे ने बताया कि पिछले लंबे समय से नगरी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई थी जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा लगातार विद्युत मंडल के कार्यालय में की जा रही थी इसे देखते हुए कार्यालय द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाने एवं जीर्ण शीर्ण एलटी लाइन की जगह केवल करण करने का प्रस्ताव विद्युत कंपनी को पूर्व में भेजा गया था जिस पर लगभग 1 करोड़ 25 लाख की कार्य योजना को सहमति मिलते ही केवली करण एवं ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं ।
इन स्थानों पर लगेंगे ट्रांसफार्मर
नगरी क्षेत्र के वार्डों में राम मंदिर चौक मोहल्ला ,कीर मोहल्ला बरबतपुरचोपना रोड ,स्टाफ क्वार्टर ,आदिवासी मोहल्ला बरबतपुर ,ठाकुर मोहल्ला ,बीईओ कार्यालय ,चीखल्दा खुर्द रेलवे गेट पंप हाउस पतोवापुरा एवं मुख्य मार्ग हाईवे पर दो नए ट्रांसफार्मर 63 केवी कैपिसिटी के लगाए जाएंगे वही साढ़े 4 किलोमीटर के एरिया में 11 केवी के तारों एवं 24 किलोमीटर एलटी लाइन का केबलकरण का कार्य किया जावेगा ।वही छतिग्रस्त खम्बो की जगह नए पोल लगाने का कार्य विद्युत मंडल द्वारा किया जा रहा है उक्त पूरी कार्ययोजना ठेका कंपनी को 90 दिनों में पूर्ण करना है ।
ट्रांसफार्मर एवं केबली करण से मिलेगा लाभ
शाहपुर विद्युत मंडल द्वारा क्षेत्रों में कराए जा रहे बड़ी कार्ययोजना में जहां एक और विद्युत चोरी पर अंकुश लगेगा कोई वही लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल सकेगी वहीं सुरक्षा की दृष्टि से केवलकरण किए जाने पर ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी
अमृत इंटरप्राइजेज भोपाल के सुपरवाइजर रवि शुक्ला ने बताया कि शाहपुर नगरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य को अंजाम दिया जा रहा है कंपनी द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर 90 दिनों में शतप्रतिशत कार्य को पूर्ण किया जाएगा विद्युत मंडल के एई शिवराज धुर्वे ने बताया कि मंडल द्वारा पूरे नगरी क्षेत्रों में वित्त व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है कार्य पूर्ण होने पर विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल सकेगी एई श्री धुर्वे ने कार्य के दौरान विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
Home
बैतूल
बैतूल~1 करोड़ 25 लाख की लागत से होगा नगर की बिजली की लाइन का जीणोद्धार~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
Post A Comment: